जमीन पर लेटे कुंभकरण के सामने कांग्रेस विधायकों ने बजाया बीन
विधानसभा के बाहर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देख हर कोई हैरान है। गुरुवार को बजट सत्र के सातवें दिन कांग्रेस दल के कई नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार को कुंभकरण बताते हुए अनोखा प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, परिवहन विभाग घोटाला समेत भ्रष्टाचार के कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया। कांग्रेस विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर गांधी प्रतीमा के पास लेट गए। साथ ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी बीन बजाकर कुंभकरण बने विधायक को नींद से उठाते नजर आए।
गुरुवार को एमपी विधानसभा के बाहर कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ हैरत अंगेज प्रदर्शन किया। कांग्रेस(Congress) विधायक दिनेश जैन कुंभकरण बनकर विधानसभा के बाहर पहुंचे। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत अन्य कांग्रेसी हाथों में बीन और तख्तियां लिए प्रदेश सरकार का विरोध करने पहुंचे। गांधी प्रतिमा के पास विधायक दिनेश...