रात एक बजे छापा:कांग्रेस विधायक डागा के सोलापुर के घर से 7.50 करोड़ कैश मिला, रुपयों से भरा बैग लेकर भाग रहा था कर्मचारी
आयकर विभाग भोपाल के इतिहास में सबसे बड़ी नगदी की बरामदगीअब तक 8.10 करोड़ जब्त, आज खुलेंगे 5 लॉकर, ज्वेलरी-नगदी मिलने का अनुमान
आयकर विभाग को कांग्रेस विधायक निलय डागा के महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित ठिकाने से 8 करोड़ रुपए कैश मिले हैं। डागा और उनके भाइयों के यहां तीन दिन से छापेमारी चल रही थी। शनिवार रात करीब एक बजे सोलापुर में डागा का एक कर्मचारी बैग लेकर भागने की कोशिश करते पकड़ा गया। यह बैग नोटों से भरा था। इसके बाद इसी ठिकाने से इसी तरह के दूसरे भी बैग मिले।
नोटों की भारी संख्या देखते हुए कई नोट काउंटिंग मशीन लगानी पड़ीं। लंबी गणना के बाद यह राशि करीब 7.50 करोड़ रुपए निकली। डागा बंधु इस धन का कोई स्रोत ही नहीं बता सके। इसलिए विभाग ने इसे जब्त कर लिया। पहले दो दिन में भी बैतूल समेत दूसरे ठिकानों से 60 लाख रुपए की राशि मिल चुकी थी। दोनों को मिलाकर इस सर्च से जब्त राशि 8.10 करोड़ रुप...