कोरोना देश में:देशभर में टेस्टिंग कम की गई, इस महीने एक दिन भी 10 लाख नहीं पहुंचा जांच का आंकड़ा
देश में अब तक 18.42 करोड़ कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। बुधवार को 7.43 लाख जांच की गईं। तीन दिन पहले 6.56 लाख जांच की गई थीं, जो 9 अगस्त के बाद, यानी 157 दिन में सबसे कम थी। इस महीने यह आंकड़ा एक बार भी 10 लाख पर नहीं पहुंचा है।
दिल्ली में हफ्ते में 4 दिन 81 सेंटर्स पर लगाया जाएगा टीकादेशभर में 16 जनवरी यानी शनिवार से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने सभी तैयारियां कर ली हैं। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए 81 सेंटर्स को फाइनल किया गया है। यहां हफ्ते में 4 दिन कोरोना का टीका लगाया जाएगा
उन्होंने कहा कि हर सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इस तरह एक दिन में 8 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा। धीरे-धीरे इन सेंटर्स को बढ़ाकर 175 और फिर एक हजार तक किया जाएगा। वैक्स...










