कोरोना देश में:बीते एक महीने में 12.37 लाख नए केस आए, 24259 लोगों की मौत हुई, जुलाई के दूसरे हफ्ते में सबसे ज्यादा 2.78 लाख मरीज बढ़े
देश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 40,627 नए मरीज मिले, 36,627 ठीक हुए और 424 ने जान गंवाई। इस तरह अब एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 4 लाख 8 हजार 343 हो गई है। इसमें लगातार छह दिन से बढ़ोतरी हो रही है। यह 26 जुलाई को घटकर 3 लाख 92 हजार 694 तक हो गए थे।
जुलाई से अगस्त के बीच देश में 12.37 लाख मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 13.08 लाख मरीज ठीक हुए और 24,259 की मौत हुई। जुलाई में सबसे ज्यादा केस दूसरे हफ्ते में यानी 7-14 जुलाई के दौरान दर्ज हुए। इस हफ्ते 2.78 लाख लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
केरल में रविवार को भी सबसे ज्यादा मामलेराज्य में रविवार को भी 20,728 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ यहां एक्टिव केस 1,67,380 हो गए हैं। बीते दिन 56 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई और 17792 लाेगों ने इस बीमारी को मात दी।
देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में
...










