कोरोना संकट:सबसे पहले मास्क फ्री हुए इजरायल में रिकॉर्ड मरीज; ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में अब तक के सबसे ज्यादा केस
जिन देशों ने खुद को महामारी से बचाए रखा था, अब वहां तेजी से फैल रहा संक्रमण
दुनिया के जिन देशों ने महामारी से अब तक खुद को बचाए रखा था, अब वहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। आलम यह है कि वहां अब तक के रिकॉर्ड मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। इनमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इजरायल, फिनलैंड और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।
दुनिया में जब कोरोना महामारी पैर पसार रही थी, तब इन देशों में इक्का-दुक्का ही मरीज मिल रहे थे। कोरोना प्रसार को रोकने, उसकी टेस्टिंग और ट्रेसिंग को लेकर ये देश दुनिया में चर्चा का विषय रहे थे। लेकिन अब यहां हालात बेकाबू हो गए हैं।
इन देशों में हालात हो रहे बेकाबूइजरायल में शनिवार को कोरोना के 12,013 मरीज मिले। यह संख्या 18 महीने में सबसे ज्यादा है। यहां पहला मरीज 21 फरवरी 2020 को मिला था। खास बात यह है कि अपनी 50% आबादी को वैक्सीन लगाने के बाद इजरायल ने सबसे पहले खु...










