
दूसरे दिन 22 हजार लक्ष्य से 115 फीसदी लोगों को ज्यादा लगे डोज
जिले में दूसरे दिन भी महाअभियान के तहत वैक्सीनेशन किया गया। गुरुवार को जिले में 22 हजार वैक्सीन के टारगेट के बनाम रिकार्ड वैक्सीनेशन हुआ। जिले में 48000 से ज्यादा लोगों ने बनाए गए केंद्रों पर पहुंचकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा कवच रूपी टीका लाइन मेें घंटों खड़े होकर लगवाया।
जिले में उपलब्ध करीब 50 हजार वैक्सीन के डोज के हिसाब से केंद्रों पर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीके लगाए। इससे जिले में टारगेट की तुलना में करीब 215 प्रतिशत तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा पहुंच गया। कई केंद्रों पर तो दोपहर 12 बजे से पहले ही वैक्सीन खत्म हो गई थी। जिला मुख्यालय पर रामलीला मैदान में लंका परिसर में बनाए गए केंद्र पर वैक्सीन खत्म होने से लोगों को करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। यहां अतिरिक्त डोज भेजने के बाद वैक्सीनेशन फिर से शुरू हुआ।
दूसरे दिन जिले में कहां कितना वैक्सीनेशन हुआ
तहसील उपलब्ध लगाए टीके
बासौदा – 10240 – 10270
ग्यारसपुर – 6410 – 4732
कुरवाई – 4550 – 4448
लटेरी – 4400 – 4845
नटेरन – 8250 – 8320
सिरोंज – 5380 – 5673
विदिशा – 10770 – 8966
कुल – 50000 – 47201
सबसे कम वैक्सीनेशन 76 प्रतिशत विदिशा में … जिले में कुल उपलब्ध 50 हजार टीको से तुलना करें तो करीब 94 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ है। उपलब्ध टीको के हिसाब से जिले में सबसे अधिक 110 प्रतिशत टीकाकरण लटेरी में हुआ है। जबकि सबसे कम 76 प्रतिशत वैक्सीनेशन विदिशा तहसील में हुआ है। इसमें पहला डोज 37023 लोगों को और दूसरा डोज कुल 9497 लोगों को लगा। जिले में इन दो दिनों के दौरान करीब 1 लाख 10 हजार लोगों को टीके लगाए गए हैं।