चीन में लॉकडाउन के नाम पर तानाशाही:प्रेग्नेंट महिलाओं ने बच्चे गंवाए तो लोग भूख से मर रहे, पेशेंट्स ने हॉस्पिटल के दरवाजे पर दम तोड़ा
ये चीन है। एक कोरोना संक्रमित मिला तो पूरे शहर में सख्त लॉकडाउन लगा दिया। ये भी नहीं सोचा कि जो लोग घरों में बंद हो गए हैं, उनका क्या होगा। अस्पतालों में संक्रमितों के अलावा किसी को कोई इलाज नहीं मिल रहा। किसी को हार्ट अटैक आया तो वो अस्पताल आया, लेकिन इलाज नहीं मिला और वहीं दम तोड़ दिया। प्रेग्नेंट महिला डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंची, तो उसको भी रिसीव नहीं किया। उसके बच्चे ने कोख में ही दम तोड़ दिया। वहीं, सख्ती के चलते कुछ लोग तो भूख से मर रहे हैं।
जानलेवा जीरो कोविड पॉलिसी
शियान शहर में तो लॉकडाउन जानलेवा साबित हो रहा है। यहां एक शख्स सीने में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा। वो दर्द से कराहता रहा, लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ ने उसे एडमिट करने से इनकार कर दिया। वह अस्पताल के दरवाजे पर दर्द से तड़पता रहा और स्टाफ देखता रहा। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वो उस इल...










