जिले में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ रोज बढ़ते ही जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार के मुखिया और उनके तमाम मंत्री लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचना है तो कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें पर खुद ही उससे अंजान होते हुए नजर आ रहे हैं। विदिशा में हुए रोजगार मेले में शामिल हुए नेता खुद की जागरुकता पर ही सवाल खड़े कर रहें हैं। रोजगार मेले में जिले के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए थे। भोपाल पहुंचने के बाद उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की सूचना सोशल मीडिया पर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग अपना जांच करवा लें।
बहरहाल विदिशा में वृहद स्तर पर रोजगार मेला लगाया गया था। जिले के कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी मोनिका शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ योगेश तुकाराम भरसट के अलावा तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारी, कर्मचारियों के साथ माननीय जनप्रतिनिधि सागर सांसद राजबहादुर सिंह, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, जिले के चार विधायक, भाजपा के जिलाध्यक्ष सहित तमाम अधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी और तमाम जिला पदाधिकारी के साथ-साथ वे हितग्राही जो उनसे मंच पर पहुंचकर लाभांवित हुए थे। इस कार्यक्रम को कवरेज करने वाले मीडिया के साथी भी कोरोना संक्रमित हो सकते हैं।
कलेक्ट्रेट में लगेगा कैंप
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कलेक्ट्रेट में विशेष कोरोना जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें तमाम अधिकारी, कर्मचारियों की जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुवार को 95 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब संख्या बढ़कर 300 के ऊपर हो चुकी है। राहत की बात यह है कि रोजाना मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा रहे हैं।