ये लक्षण हैं तो रहें सावधान – कोरोना फिर से कर रहा लोगों को संक्रमित
भोपाल. कोरोना फिर से दबे पांव एमपी में दस्तक दे रहा है, वैसे तो तीसरी लहर से निपटने के बाद ऐसा लगा रहा है कि चौथी लहर भी कोई खास नहीं रहेगी, लेकिन स्वास्थ के बारे में कोई समझौता नहीं करना चाहिए, ऐसे में अगर आपके शरीर में भी वे लक्षण नजर आए, जो पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे मरीजों में नजर आ रहे हैं, तो आप तुरंत सावधान हो जाएं, कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही होम आइसोलेट होकर उपचार लें, ताकि उसे बढऩे से पहले ही खत्म कर दिया जाए।
मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई है, अब हर दिन कोरोना के नए केस आने लगे हैं, हालांकि उनकी संख्या अभी न के बराबर है, वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर होने के कारण फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन अब आपको अलर्ट रहना होगा, आप भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाएं, तो सोशल डिस्टेसिंग और मास्क को पहनना नहीं भूलें।
ये लक्षण नजर आ ...










