भोपाल. कोरोना फिर से दबे पांव एमपी में दस्तक दे रहा है, वैसे तो तीसरी लहर से निपटने के बाद ऐसा लगा रहा है कि चौथी लहर भी कोई खास नहीं रहेगी, लेकिन स्वास्थ के बारे में कोई समझौता नहीं करना चाहिए, ऐसे में अगर आपके शरीर में भी वे लक्षण नजर आए, जो पिछले कुछ दिनों से सामने आ रहे मरीजों में नजर आ रहे हैं, तो आप तुरंत सावधान हो जाएं, कोरोना टेस्ट कराने के साथ ही होम आइसोलेट होकर उपचार लें, ताकि उसे बढऩे से पहले ही खत्म कर दिया जाए।
मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई है, अब हर दिन कोरोना के नए केस आने लगे हैं, हालांकि उनकी संख्या अभी न के बराबर है, वहीं रिकवरी रेट भी बेहतर होने के कारण फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन अब आपको अलर्ट रहना होगा, आप भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाएं, तो सोशल डिस्टेसिंग और मास्क को पहनना नहीं भूलें।
ये लक्षण नजर आ रहे नए केसों में…..
-सर्दी-जुकाम
-बुखार।
-खांसी।
केस 2. मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कुछ कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए हैं, यहां एक बुजुर्ग को पिछले कुछ दिनों से सर्दी-खांसी की समस्या थी, जब वह ठीक नहीं हो रही थी, तो चिकित्सक को दिखाने पर उन्होंने जांच की सलाह दी, बुजुर्ग की जांच करने पर वे कोरोना पॉजीटिव आए, इससे साफ नजर आ रहा है कि लक्षण पहले जैसे ही हैं, अगर इस प्रकार लक्षण आपको भी नजर आते हैं, तो हल्के में नहीं लें। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और प्रायवेट लेब सभी स्थानों पर मिलाकर करीब पौने 300 सेंपल लिए गए, उनकी जांच में 3 लोग कोरोना पॉजीटिव निकले हैं। वहीं पिछले एक सप्ताह में यहां करीब 30 से अधिक मरीज सामने आए हैं। जिनमें भी कुछ इसी प्रकार के लक्षण नजर आए।
दोनों डोज के बाद भी संक्रमित
लापरवाही बरतने के कारण कई लोग दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं, ऐसा ही मामला ग्वालियर जिले में सामने आया है, यहां एक व्यक्ति ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए थे, लेकिन इसके बाद भी एक ३२ वर्षीय और ४२ वर्षीय व्यक्ति को कोरोना हुआ है, फिलहाल इन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है। ताकि इनकी वजह से दूसरे संक्रमित नहीं हो और ये भी जल्द रिकवर कर लें।