आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत आज गुरुवार को ग्यारसपुर में खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया स्वास्थ्य मेले में आमजनों ने पंजीयन कराने के उपरांत स्वास्थ्य मेला में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया है स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य मेले में पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित किए गए थे।
ग्यारसपुर में आयोजित खंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधिगण राजेश यादव, प्रताप सिंह रघुवंशी, शुभम मिश्रा, मुकेश सोनी, बाबूलाल कुशवाह, सरदार सिंह लोधी, रमेश कुशवाहा के अलावा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह, ग्यारसपुर एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य ने मां सरस्वती जी की पूजन अर्चना कर दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन कर किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एपी सिंह ने स्वास्थ्य मेला आयोजन के उद्देश्य, मेले में दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं एवं जांच तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली शासकीय योजनाओं जिससे आम जनों को लाभान्वित किया जा रहा है एवं किया जाना है की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में होमगार्ड के जिला कमांडो द्वारा आपदा प्रबंधन के बारे में रोल प्ले करके समझाया गया कि यदि प्राकृतिक एवं मानव द्वारा निर्मित कोई विपत्ति आती है तो उसका समाधान कैसे किया जा सकता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधि ने स्वास्थ्य मेले में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहें। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी बीएस दांगी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।