केजरीवाल ने फ्री स्कीम्स के जरिए दिल्ली में हासिल की थी सत्ता; अब उसी राह पर ममता भी चल रहीं, लेकिन कटमनी से नाराज हैं लोग
छात्राओं को मुफ्त में साइकिल, मुस्लिम स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए दे रहीं पैसेबंगाल में लॉकडाउन से ही राशन फ्री, कुछ इलाकों में 5 किलो तो कहीं 8 किलो तक फ्री
करीब एक साल पहले दिल्ली में फ्री स्कीम्स ने जिस तरह अरविंद केजरीवाल को किंग बनाया था, कुछ वैसी ही उम्मीद पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी भी कर रही हैं। ममता ने ढेरों ऐसी स्कीम्स चला रखी हैं, जिनमें मुफ्त में लोगों को कुछ न कुछ मिलता है। जैसे, छात्र-छात्राओं को मुफ्त में साइकिल देती हैं। लड़कियों को दो बार 25-25 हजार रुपए देती हैं। पहली बार 18 साल की उम्र पूरे होने पर मिलते हैं तो दूसरी बार शादी के पहले मिलते हैं। मुस्लिम समुदाय के स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए पैसे मिलते हैं।
इसके अलावा लॉकडाउन के पहले सभी स्टूडेंट्स को दस-दस हजार रुपए टैबलेट के लिए सरकार ने अकाउंट में डाले। लॉकडाउन के पहले से ही वे फ्री में राशन बांट रही हैं, जो अब ...










