MP में कोरोना LIVE:इंदौर में 77.3% बेड भरे, भोपाल-ग्वालियर-जबलपुर में भी हालात बिगड़े; अब लोगों से अपील करने के लिए खुली जीप में निकलेंगे CM शिवराज
                    मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। हालात बेकाबू हो रहे हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुली जीप में बैठकर सड़कों पर निकलेंगे और लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंगे।
4 शहरों में कोरोना की स्थिति
भोपाल: मौतों की सही संख्या छिपाई जा रही
भोपाल में कोरोना के नए मरीजों और संक्रमण से जान गंवाने वालों के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। पिछले 5 दिन से हर दिन 1-2 मौतों की बात प्रशासन कह रहा है, लेकिन असलियत ये है कि 5 दिन में 60 लोगों की जान गई है। हर रोज करीब 12 मौतें हो रही हैं। कोरोना से होने वाली इन मौतों का रिकॉर्ड भदभदा, सुभाष नगर विश्राम घाट और झदा कब्रिस्तान में दर्ज है। भोपाल में रविवार को 547 लोग संक्रमित मिले। अब शहर में 4500 एक्टिव केस हो गए हैं।
इंदौर: 77.3% आईसीयू बेड ...                
                
            









