कोई गोली नहीं चलेगी, बॉर्डर पर सैनिक घटेंगे: भारत–पाक DGMO के बीच इन मुद्दों पर बनी सहमति
भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनावपूर्ण हालात के बीच सोमवार 12 मई को एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया। दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (डीजीएमओ) के बीच शाम 5 बजे हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें नियंत्रण रेखा (LoC) पर शांति बहाल करने और भविष्य में संघर्ष विराम का पालन करने पर सहमति बनी। भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान की ओर से मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्लाह ने इस वार्ता में हिस्सा लिया।
अब सीमा पर एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी
पाकिस्तान ने इस बातचीत में स्पष्ट रूप से कहा कि वह सीमा पार से अब एक भी गोली नहीं चलाएगा और संघर्ष विराम का पूरी तरह पालन करेगा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई न करने का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही सीमा और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी लाने के लिए तत्काल उपायो...