भारत में फिर से पैर पसार रहा कोरोना, दिल्ली, हरियाणा समेत इन राज्यों में सामने आए नए केस, एडवाइजरी जारी
तीन साल बाद एक बार फिर कोविड-19 वायरस भारत में धीरे-धीरे पैर पसारता दिखाई दे रहा है। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में नए मामलों के सामने आने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों ने सतर्कता बढ़ा दी है। सभी नागरिकों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की सलाह दी जा रही है।
दिल्ली में सतर्कता, अस्पतालों को पूरी तैयारी के निर्देश
दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के जरिए परामर्श जारी कर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों में पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, वैक्सीन और अन्य जरूरी दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। साथ ही, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसे उपकरण सक्रिय अवस्था में होने चाहिए। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण देने, कोविड जांच और रिपोर्टिंग प्रक्रिया को मजबूत करने और जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पॉजिटि...