मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करके भी UPSC किया क्लियर, 176वीं रैंक के साथ IAS बन गई Rekha Siyak
केंद्रीय संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सिविल सर्विस परीक्षा के परिणाम में जिले के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत से कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। जिले के आधा दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अच्छी रैंक के साथ परीक्षा में परचम फहराया है। खास बात है कि देश की सबसे बड़ी परीक्षा में भी बेटियों ने ही बेटों पर बढ़त हासिल की है। परिणाम आते ही उनके घरों से लेकर मोहल्लों व गांवों में जश्न का माहौल रहा।
वहीं यूपीएससी के परिणाम में लक्ष्मणगढ़ तहसील के घाणा गांव निवासी रेखा सियाक ने अखिल भारतीय स्तर पर 176वीं रैंक के साथ जिले का मान बढ़ाया है। कक्षा तीसरी से 12वीं तक प्रिंस स्कूल व पीसीपी में पढ़ी रेखा ने जेईई में सफलता के बाद एमएनआईटी जयपुर से बीटेक और बहुराष्ट्रीय कम्पनी में ढाई साल नौकरी के बाद सिविल सर्विसेज की तैयारी कर ये मुकाम हासिल किया है।
रेखा के पिता मदनलाल सियाक एलआइसी में एजें...