गंज बासौदा नगर पालिका परिषद का बेतुका निर्णय
नगर पालिका की नवीन परिषद द्वारा शहर के विकास के लिए गई कार्य स्वीकृत किए गए जिसमें नेहरू चौक की रोटरी को कम करना भी शामिल है। परिषद का यह निर्णय बेतुका व अव्यवहारिक दिखाई दे रहा है। क्योंकि नेहरू चौक की रोटरी भले ही बड़ी व उंची हो पर उससे कोई दुर्घटना घटित नहीं हुई है। यदि जगह की परेशानी को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया गया है तो वह भी तुगलकी निर्णय माना जाएगा क्योंकि नेहरू चौक के आसपास व्यापारियों द्वारा 25 से 30 फिट का अतिक्रमण किया हुआ है यदि नगर पालिका उस अतिक्रमण को हटाकर शहर को सुंदर व व्यवस्थित कर सकती है पर उसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होगी। रोटरी को कम करने का मतलब है अतिक्रमण को बढ़ावा देना।
आपको बतादें यह रोटरी उस वक्त बनाई गई थी जब व्यापारियों की कृपा से सड़क सुकडऩे लगी थी, उस समय तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष की दूरदृष्टि का परिणाम है कि नेहरू चौक पर इतना बड़ा चौराहा दिखाई ...