कितना सफल होगा मोदी का कश्मीर मिशन
देश के प्रधानमंत्री एक के बाद एक चुनावी कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं और राज्यों में भाजपा की सरकार बिठाते जा रहे हैं । यह सब एक सपना सा लगता है क्योंकि जहां भाजपा केन्द्र में बैठने के लिए कबसे संघर्षरत थी पर उसे सफलता प्राप्त नहीं हो रही थी। पर मोदी के जादू के चलते केन्द्र में अपनी सरकार तो बैठायी ही साथ में पूर्ण बहूमत भी दिला दिया । इससे राष्ट्र में एक विश्वास का माहौल भी बनता दिखाई देने लगा जिसकी कई वर्षों से आवश्यकता थी। आज झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं मोदी अपनी पूरी ताकत के साथ दोनों ही राज्यों में प्रचार में जुटे हुए हैं।
लाखों की तादाद में जमा होती भीड कितना मतों में परिवर्तित हो पाएगी यह तो परिणाम आने के बाद पता चल सकेगा पर इतना जरूर है की मोदी के जादू के चलते लोगों में मोदी के प्रति एक विशेष लगाव देखा जा रहा है। क्योंकि उनका आत्मविश्वास जनता को खूब पस...


