Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर, हैल्थ
AAP कोला की डिमांड विदेशों में भी बढ़ी
नई दिल्ली
केजरीवाल कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में सॉफ्ट ड्रिंक की 20 हजार बोतलें मुफ्त बांटकर चर्चा में आए AAP Cola का ब्रांड प्रमोशन ऐसा हुआ कि विदेश से भी इसकी डिमांड आने लगी है। तीन दिन में ही बिजनस इन्क्वायरी कई गुना बढ़ गई है। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि आम आदमी को किफायती सॉफ्ट ड्रिंक मुहैया कराने का दावा करने वाली इस कंपनी का प्रॉडक्ट कभी रईसों की महफिल में भी जाता था।
ग्रेटर कैलाश की फर्म एसबीएस प्रिंस बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर यश टेकवानी ने बताया, 'कंपनी की शुरुआत 1960 के दशक में प्रिंस पान के बैनर तले मेरे पिता भगवान दास टेकवानी ने की थी। 80 के दशक तक यह लग्जरी पान बॉलिवुड स्टार्स से लेकर बड़े रईसों की पसंद बन चुका था। हमने अनिल अंबानी से लेकर ऋषि कपूर तक की शादी में अपना पान सर्व किया था। उसके बाद हमने प्रिंस कोला के साथ बेवरेज में कदम रखा। इसकी लोकल मार्केट ...