Monday, September 22

Tag: betwaamn

विदिशा-जिला अस्पताल के एकमात्र सीनियर सर्जन ने इस्तीफा दिया
Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज

विदिशा-जिला अस्पताल के एकमात्र सीनियर सर्जन ने इस्तीफा दिया

विदिशा। जिला अस्पताल के एकमात्र सीनियर सर्जन डॉ. अनूप वर्मा ने सिविल सर्जन डॉ. मंजू जैन को अपना इस्तीफा दे दिया है। इससे अस्पताल में होने वाले जनरल आपरेशन प्रभावित हो रहे हैं। हालांकि इस संबंध में सिविल सर्जन का कहना है कि डा. अनूप वर्मा को नियमानुसार एक महीने का नोटिस पीरिएड पूरा होने तक कार्य करने को कहा गया है। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें एक महीने की सेलरी एडवांस में जमा करवानी होगी। जिला अस्पताल में एक तो पहले से ही डाक्टरों का टोटा चल रहा है और दूसरे कई डाक्टरों के इस्तीफा देने और वीआरएस लेने की वजह से समस्या और बढ़ती जा रही है। वर्तमान में यहां दो दर्जन से अधिक प्रथम श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों की कमी चल रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की जेडी डा. किरण शैजवार का कहना है कि विदिशा में डाक्टरों के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। 7 डॉक्टर पहले से हैं अ...