
भोपाल | कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आज भोपाल से अपना नामांकन पर्च भर दिया हैं पर्चा भरने से पहले दिग्विजय सिंह झरनेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां दर्शन के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के आशीर्वाद लिया। इस दौरान पत्नी अमृता राय और भाई लक्ष्मण सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी के घर से वो पैदल ही नामांकन दाखिल करने के लिए निकल पड़े। इस दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह, सहकारिता मंत्री डॉ गोविंद सिंह और कई प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बता दे दिग्विजय सिंह की टक्कर यहाँ पर बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से होगी और साध्वी प्रज्ञा अभी जमानत में जेल से बाहर हैं