
नईदिल्ली | पिछले दिनों पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर एक बयान दिया था जिसमे उन्होंने कहा था की अगर भाजपा सत्ता में आई तो कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकल सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस की अगुआई में बनी तो वह पाक के साथ कश्मीर मुद्दे को हल करने से पीछे हट सकती है।’’ जिसके बाद विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये कहा था की अचानक ऐसा क्या हो गया हैं जो पकिस्तान के प्रधानमंत्री अचानक से मोदी के गुण गाने लगे हैं इमरान खान के उस बयान के अब बीजेपी के महासचिव् राममाधव ने पकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोलते हुये कहा की भारत का प्रधानमंत्री कौन होगा और कौन नहीं, इसका फैसला भारत के निवासी करेंगे। हम बहुत बुद्धिमान हैं और हमें सरहद पार के लोगों से किसी सलाह की जरूरत नहीं है। जब हम दोबारा सत्ता में आएंगे तो हमें पता है कि पड़ोसियों से कैसा व्यवहार करना है। हमें सरहद पार से किसी तरह के सुझाव या समाधान की कोई जरूरत नहीं है।’’