Thursday, September 25

पार्टी धर्म निभाएं शत्रुघ्न सिन्हा – आचार्य प्रमोद कृष्णम

नईदिल्ली | हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुयी शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा के कारण शत्रुघ्न सिन्हा अपनी ही पार्टी के निशाने पर आ गए हैं दरअसल लखनऊ लोकसभा सीट पर शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी पूनम सिन्हा के नामांकन और रोड शो में शामिल हुए, जो की सपा उम्मीदवार हैं. इस पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णम भड़क गए और कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी पत्नी के प्रचार के लिए आए हैं, मेरा उनसे कहना है कि वो पार्टी धर्म निभाएं और मेरे लिए चुनाव प्रचार करें. बता दे की हाल ही मैं शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी का दामन छोड़ कर कांग्रेस से हाथ मिला लिया हैं सपा ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा और कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को उतारकर राजनीतिक लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है. हालांकि तीनों ही मुख्य राजनीतिक दल के उम्मीदवार लखनऊ से बाहर के हैं. लखनऊ लोकसभा सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ माना जाता है. यहां पर 1991 से लगातार बीजेपी का कब्जा है. सपा और बसपा इस सीट पर आज तक अपना खाता भी नहीं खोल सकी हैं.