
लाहौर/पकिस्तान |पकिस्तान के कराची से ग्वादर जा रही एक बस पर बुजी टॉप इलाके के मकरान कोस्टल हाईवे के पास कुछ हमलावरों ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतार कर गोलियों से भून दिया बस में सवार 2 लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। अभी तक हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियो के अनुसार बस से कुल 16 यात्रियों को उतारा गया था। अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर कौन थे और उनका मकसद क्या था। हमले में बचने वाले 2 लोगों को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। इससे पहले भी क्वेटा में हजारा समुदाय को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया था। इसमें 20 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस और अन्य एजेंसियां क्वेटा मामले की जांच पूरी भी नहीं कर पाईं कि बलूचिस्तान में फिर से वारदात हो गई।