Friday, September 26

दिन भर छाये रहे बादल चली धुल भरी आंधी

गंजबासौदा |बीते एक महीने से तपिश की मार झेल रहे प्रदेशवासियों के लिए मंगलवार की सुबह काफी राहत भरी रही। सूरज की लुकाछिपी के बीच हुई हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है। एक और जहा लोग बादल के छा जाने से राहत की सास ले रहे थे तो दूसरी और धुल भरी हवा के कारण परेशान भी रहे नगर में चारो तरफ धुल भरी आंधी चलती रही जिस कारण राधाकृष्णनपुरम में एक पेड़ धराशायी हो गया अनुमान हैं के अगले २ दिन तक बादल छाये रहेंगे वही मौसम बिभाग का कहना हैं की सोमवार दोपहर बाद से बदले मौसम का मिजाज बुधवार तक ऐसा ही रहने का अनुमान व्यक्त किया है। मंगलवार को दिनभर सूरज की बादलों से लुकाछिपी का दौर चलेगा। इस बीच कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ सकती है। सोमवार को दोपहर 12 बजे जहां तापमान 40 डिग्री पर था। वहीं, दोपहर बाद बदले मौसम से ये 32 डिग्री पर पहुंच गया था। वहीं न्यूनतम तापमान भी 23.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। एबं प्रदेश में कही कही पर ओले भी गिरने की सम्भाबना हैं