
नईदिल्ली| सोशल म्यूजिकल एप टिक-टोक भारत में आज के समय में सारे एप को पीछे छोड़ चूका हैं, टिक-टोक पर लोग विडियो बनाने के लिया पता नहीं क्या क्या करते हैं टिक-टोक पर लोग एक तरह से अपने आप को फमेस करने के लिए कई तरह की हरकत करते हैं और लोग कामयाब भी हो जाते हैं, लेकिन टिक-टोक पर विडियो बनाने के चक्कर में अगर किसी की जान चली जाये शायद किसी को यकीन नहीं होगा लेकिन नईदिल्ली के बाराखंबा रोड के रंजीत सिंह फ्लाइओवर के पास टिक-टोक पर विडियो बनाने के लिए एक युबक ने अपने दोस्त की कार में रखी पिस्तौल उठा ली और धोके में उससे गोली चल गयी जिसमे युवक के दोस्त की मौत हो गयी हैं खबर हैं की सलमान अपने दोस्त सोहेल और आमिर के साथ कार से इंडिया गेट गया था। वहां से लौटते वक्त सलमान कार चला रहा था और उसके बगल की सीट पर सोहेल बैठा हुआ था। जबकि, आमिर क्रेटा कार की पीछे वाली सीट पर बैठा था। सोहेले ने टिकटॉक पर वीडियो बनाने के लिए सलमान की कार में रखी देसी पिस्तौल निकाल ली। वीडियो बनाने के लिए उसने सलमान पर निशाना साधा इस बीच पिस्तौल से गोली चल गई। गोली सलमान के बाएं गाल पर लगी। गोली लगने के बाद उसके दोस्त उसके तुरंत अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बाराखंभा रोड पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सोहेल और आमिर पर हत्या और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, तीसरे शख्स के खिलाफ पुलिस ने सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है।