खेलजगत| वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया हैं इस टीम में पिछले एक साल से अधिकतर मैचों में चौथे नंबर की जिम्मेदारी उठाने वाले अंबति रायडू को बाहर रखकर भारतीय चयनकर्ताओं ने बड़ा जोखिम उठाया है. विश्व कप टीम में रायडू की जगह किसी अनुभवी बल्लेबाज का चयन करने के बजाय विजय शंकर जैसे कम अनुभवी खिलाड़ी पर विश्वास किया है. वर्ल्ड कप-2019 के लिए सोमवार को भारत के 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है. इस टीम में विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी। को शामिल किया गया हैं भारतीय टीम में शीर्ष क्रम में तीन बल्लेबाजों रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का स्थान तय है, लेकिन चौथे नंबर जैसे नाजुक स्थान पर टीम को अनुभवी बल्लेबाज की कमी खल सकती है.