Friday, September 26

आजम खान के खिलाफ कार्यवाही हो – शीला दीक्षित

नईदिल्ली | हाल ही में भाजपा में शामिल हुयी फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा परसपा नेता आजम खान द्वारा की गयी टिप्पणी के बाद अब आजम खान घिरते हुये नज़र आ रहे हैं कांग्रेस नेता एबम दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्री मति शीला दीक्षित ने आजम खान पर पलट वार करते हुये कहा हैं की आजम खान खान द्वारा किसी भी महिला के परती दिया गया बयान बहुत निंदनीय है, वह महिलाओं के लिए तुरंत माफी मांगे । उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए तो बही दूसरी और जया प्रदा ने भी आजम खान पर निशाना साधते हुये कहा की  इस बार तो उन्होंने हद पार दी है. जया प्रदा ने कहा कि अब मेरी क्षमता खत्म हो गई है और आजम खान ने इतनी दुश्मनी पैदा कर दी है कि अब वो भाई क्या, मेरे कुछ नहीं बचे हैं.दोनों नेताओं के बीच अदावत आज की नहीं है बल्कि दुश्मनी की खाई काफी पहले पैदा हो गई थी. इस अदावत को रामपुर के लोग 2009 के लोकसभा चुनाव में देख चुके हैं. दरअसल, आजम खान के विरोध के बावजूद जया प्रदा को मुलायम सिंह यादव ने सपा के टिकट पर रामपुर लोकसभा सीट से 2009 का चुनाव लड़ाया. आजम खान इससे नाराज हो गए और उन्होंने पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर जया प्रदा का पुरजोर विरोध किया. वही इस पूरे मामले में आजम खान का कहना हैं की अगर मैं दोषी पाया गया तो चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैंने किसी का नाम नहीं लिया। बयान को लेकर आजम पर केस दर्ज कर लिया गया है। आजम के बयान पर सुषमा स्वराज ने भी मुलायम सिंह से कार्रवाई करने की अपील की है। उधर, सपा ने आजम के बयान को उनकी निजी राय बताया। वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने सख्ती दिखाते हुए कारण बताओ नोटिस भेजा है। उधर, कांग्रेस ने भी आजम के खिलाफ चुनाव आयोग और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से कार्रवाई की मांग की है।