
नईदिल्ली | काग्रेस नेता शशि थरूर आज केरल के तिरुवनंतपुरम के मंदिर में पूजा करते हुये अचानक से गिर पड़े जिस कारण से उनके सिर में चोट आ गयी चोट इतनी थी के उन्हें तुरंत निजी अस्तपताल में भर्ती कराया गया जहा पर उनके सिर में 6 टांके आये हैं हलाकि डॉक्टरो उन्हें खतरे से बहार बताया हैं खबर हैं की शशि थरूर मंदिर में तुलाभरम पूजा कर रहे थे.तुलाभरम ऐसी पूजा है जो केरल के कुछ गिने चुने मंदिरों में ही होती है. इस पूजा में अपने वजन के बराबर चढ़ावा चढ़ाया जाता है. देवी-देवता को जो कुछ अर्पित करना है, उसे पहले अपने वजन के बराबर तोला जाता है. मंदिरों में वजन के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगी होती हैं. पूजा के दौरान ही कांग्रेस नेता शशि थरूर गिर कर घायल हो गए |