
बीजापुर/छत्तीसगढ़|रामनवमी के मौके पर मद्देड थाना क्षेत्र में रविवार को रामनवमी का मेला लगा हुआ था इस दौरान मेले में कोई अप्रिये घटना न हो जाये इस लिए मद्देड थाना द्वारा पुलिस सुरक्षा लगाई गयी थी कुछ नक्सलवादीयो पुलिस पर ही हमला करके उनके हथियार चुरा कर ले गए. कहबर हैं की मेले में टीआई के नेतृत्व में एक टीम की ड्यूटी सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। रात करीब 2.00 बजे मेले से लौट रहे थे। टीम में गोंगला निवासी जवान वेंकट राव मज्जि भी शामिल था। वो मोबाइल पर बात कर रहा था, कि इसी दौरान पीछे से नक्सलियों ने उस पर वार कर दिया। हमले में जवान के बाएं कान के पास गंभीर चोट आई। अचानक हुए इस हमले में जवान को संभलने का भी मौका नहीं मिला। इसके बाद नक्सली जवान की इंसास राइफल लूटकर भाग निकले। देर रात ही घायल जवान को एंबुलेंस से बीजापुर हॉस्पिटल लाया गया है। अभी घायल जवान की हालात में सुधार है। घटना के बाद इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।