Friday, September 26

चलती बाइक में लगी आज पुलिस ने पीछा कर बचाया

इटावा | इटावा की सड़क पर उत्तरप्रदेश पुलिस की डायल 100 सड़क पर तेजी से चल रही थी तभी कार में सवार पुलिस वालो ने देखा के सामने चल रही तेज रफ़्तार मोटरसाइकिल में आग लग गयी हैं और मोटरसाइकिल चालक को इस बात की भनक तक नहीं हैं की वो मौत की सवारी कर रहा हैं तब पुलिस ने अपनी गाडी की रफ़्तार बड़ा कर उस बाइक चालक को आगे जाकर रोका और आज बुझाई आग लगी देखकर बाइक सवार चालक और महिला बहुत घबरा गए थे बाद में पता चला के बाइक चालक अपनी गाडी में साइड में कुछ बैग और प्लास्टिक की थैली टाँगे हुये था जो की गाडी के साइलेंसर से टिका हुआ था साइलेंसर के गर्म होने पर उन बैग में आग लग गयी जिसे उत्तरप्रदेश की डायल 100 के पुलिस कर्मियों ने देख लिया और समय रहते बाइक सवारों को बचा लिया पुलिस इस घटना का पूरा विडियो बनाया हैं जो बहुत तेजी से बायरल हो रहा हैं