
विदिशा | विदिशा स्टेशन कल पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था जिससे कई यात्री घबरा गए उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था की ये क्या हो रहा हैं पूछताछ करने पर पता चला की किसी ने जीआरपी पुलिस को झूठी खबर दी थी के 8 से 10 लोग ट्रेन में हथियार लेकर लूटपाट कर रहे हैं जिस कारण से पुलिस ने पूरे स्टेशन को घर लिया था, लेकिन जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुची तो ट्रेन में सब कुछ सामान्य था पुलिस ने ट्रेन में मौजूद लोगो से भी पूछताछ की लेकिन ट्रेन में बैठे यात्रियो ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया बाद में पुलिस ने मोबाइल से खबर करने वाले ब्यक्ति को संपर्क किया तो उसका नम्बर बंद हो गया था जीआरपी थाना प्रभारी मकसूद खान ने बताया कि भोपाल कंट्रोल रूप से सूचना मिली थी कि गौरखपुर एक्सप्रेस में हथियार बंद 8 से 10 बदमाश घुस गए हैं। जो लूटपाट कर रहे हैं। इसके बाद कोतवाली,आरपीएफ और जीआरपी का बल लेकर वह स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान यात्रियों से पूछताछ की गई। सूचना देने वाले ने गुमराह किया था। बाद में उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।