Saturday, September 27

सेना ने किया 2 आतंकवादियों को ढेर

जम्मूकश्मीर | शोपिया के गहंड इलाके में सेना को दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना मिलने पर सेना की 34 आरआर टुकड़ी और एसओजी शोपियां एक साथ सर्च ऑपरेशन में लग गयी . सेना द्वारा चलाये गये इस अभियान में सेना ने 2 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया हैं बता दे की इससे पहले भी आतंकियों की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें दो आतंकी मारे गए थे. मारे गए हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों में से एक एम.टेक का छात्र था. गांदरबल जिले के नुनेर गांव से ताल्लुक रखने वाला राहिल राशिद शेख इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और तीन दिन पहले ही वह आतंकी बना था. मारे गए दूसरे आतंकी की पहचान शोपियां जिले के कीगम गांव के निवासी बिलाल अहमद के रूप में हुई थी .