पकिस्तान | पकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बम धमाका हो गया हैं जिसमें करीब 17 लोगो की मौत हो गयी हैं तो वही करीब 30 लोग जख्मी हो गए हैं डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा ने इसकी पुष्टि की। धमाके में हजारा समुदाय को निशाना बनाया गया। पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। पुलिस के हवाले से बताया कि घायलों को बोलन मेडिकल कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. क्वेटा के डीआईजी अब्दुल रज्जाक चीमा के अनुसार, ये हमला हज़रा समुदाय को निशाना बनाने के लिए किया गया था.मरने वाले 17 लोगों में से 8 हज़रा समुदाय के ही बताए जा रहे हैं. जबकि इसमें एक जवान भी मारा गया है.धमाके के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी इस धमाके की निंदा की है और प्रांत के मुख्यमंत्री को सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री जाम कमाल ने ब्लास्ट की निंदा करते हुए, जांच के आदेश दिए हैं.गौरतलब है कि पाकिस्तान में बीते कुछ समय में काफी आतंकी हमले भी हुए हैं. एक तरफ पाकिस्तान भारत के खिलाफ हमला करने वाले आतंकियों को पनाह देता है, तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे ही संगठन उसके अपने देश में लोगों को निशाना बनाते हैं.