खेल जगत | देश में इस समय क्रिकेट का पर्व आईपीएल चल रहा हैं इस खेल में कई बार ऐसी ऐसी घटनाये घटित होती हैं की जिन पर विश्वास करना मुश्किल होता हैं, ऐसा ही कुछ हुआ चैन्नई और राजस्थान के बीच चल रहे मैच मैं कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एबं चैन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कल चल रहे मैच में अम्पायर से बीच मैदान में जाकर बहस करने लगे जिस कारण से उन पर मैच का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया हैं, दरअसल हुआ ये था की मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी के आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 3 गेंदों में 8 रनों की दरकार थी. धोनी के आउट होने के बाद मिशेल सेंटनर बल्लेबाजी के लिए आए. उस समय राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज बेन स्टोक्स गेंदबाजी कर रहे थे. बेन स्टोक्स ने इस ओवर की चौथी गेंद मिशेल सेंटनर को डाली जिस पर उन्होंने दौड़ कर 2 रन ले लिए.तभी बेन स्टोक्स की इस गेंद को मैदानी अंपायरों ने पहले तो नोबॉल दिया, लेकिन फिर तुरंत ही वह फैसला वापस भी ले लिया. इस फैसले के बाद धोनी इतने नाराज हो गए कि वह मैदान में घुस आए और बीच मैदान पर अंपायरों के साथ उनकी कहासुनी हुई.इस गेंद पर बावल इसलिए हुआ क्योंकि चेन्नई का कहना था कि यह गेंद कमर से ऊपर थी इसलिए नो बॉल करार दी जानी चाहिए थी. इसी कारण धोनी भी मैदानी अंपायरों से बहस करने के लिए मैदान पर आ गए.