Saturday, September 27

रिमोट से चलने वाली सरकार में हर दिन घोटाले हुए – मोदी

अहमदनगर. | लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा हैं ऐसे में कई नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा हैं आज इसी कड़ी में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में जनसभा को सम्बोधित किया जनसभा कोसम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला पीएम मोदी ने कहा की रिमोट से चलने वाली सरकार में हर दिन घोटाले हुए। अब यह आपको तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चाहिए या भ्रष्टाचारी नामदार। आज पीएम महाराष्ट्र के अलावा केरल और कर्नाटक में भी रैलियां करेंगे। मोदी ने कहा, “दुनिया ने भारत में बीते 5 साल में जनभागीदार से चलने वाली एक मजबूत, निर्णय लेने वाली सरकार देखी है। उससे पहले 10 वर्ष तक रिमोट वाली सरकार के दिनों में हर दिन घोटालों, घपलों की खबरें आती थीं। आज दुनिया भारत को महाशक्ति के रूप में देख रही है।” “आपको तय करना है कि ईमानदार चौकीदार चलेंगे या फिर भ्रष्टाचारी नामदार। हिंदुस्तान के हीरो चलेंगे या पाकिस्तान के पैरवीकार। ये चौकीदार उन्हें पाताल से भी खोजकर निकाल लाएगा और उन्हें सजा देगा। इस चौकीदार ने आतंक के सरपरस्तों में ये डर बैठाया है कि उनकी एक भी गलती भारी पड़ेगी।”