
नोएडा | नोयडा के 15-ए सेक्टर में पोलिंग बूथ पर ‘नमो फूड’ का खाना बांटे जाने को लेकर चल रहे विवाद पर नोएडा पुलिस के अधिकारी ने एक विडियो जारी किया हैं जिसमे उन्होंने कहा हैं की नमो फ़ूड किसी भी राजनेतिक पार्टी के द्वारा नहीं बांटे गए हैं ये खाने के पैकेट सुरक्षा में तैनात पुलिस के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा एक होटल से मंगवाया गया था और ये होटल बहुत पुराना हैं ये बस एक इत्तेफाक हैं और कुछ नहीं
बता दे की नोएडा के 15-ए सेक्टर में पोलिंग बूथ पर ‘नमो फूड’ का खाना बांटा गया। पुलिस खुद ही नमो फूड के पैकेट को गाड़ी में लेकर मतदान केंद्र पर पहुंची। जिसे बीजेपी प्रत्याशी इन पैकेट्स को बंटवा रहे थे। लेकिन मीडिया को देखकर खाना लेकर गाड़ी रफ्फू-चक्कर हो गई।‘नमो फूड’ बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा के एसएसपी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, “गलत सूचना फैलाई जा रही है कि कुछ पुलिसकर्मियों को एक राजनीतिक पार्टी के खाने को बांटा है। यह बिलकुल गलत है। स्थानीय स्तर पर कुछ खाद्य पैकेट नमो फूड शॉप से खरीदे गए थे, न कि किसी राजनीतिक पार्टी से।”