Saturday, September 27

कई जगह पर ईवीएम खराब दौबारा वोटिंग करने की मांग

नईदिल्ली | देश में पहले चरण की वोटिंग शुरू हो चुकी हैं, देश में पहले चरण की वोटिंग आराम से चल रही हैं, कुछ एक जगह पर ईवीएम मशीन के खराब होने की खबरे भी आ रही हैं ईवीएम मशीन के खराब होने पर आंध्रप्रदेश प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर चुनाव में अनियमितता की शिकायत की है. नायडू ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सुबह 9 बजकर 30 मिनट तक जिन पोलिंग बूथों पर इलेक्ट्रॉ़निक वोटिंग मशीन (EVM) ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे थे वहां से वोटर लौट गए.  राज्य की 157 केंद्रों पर ईवीएम खराब है. तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) का दावा है कि  ईवीएम खराब होने के बाद कई वोटर निराश होकर लौट गए. पार्टी ने इन केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने की अपील की है.आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटों पर वोटिंग जारी है. कई जगहों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी के चलते वोटिंग में देरी की खबरें आईं.