Sunday, September 28

बिना जानकारी के निकले खाते से पैसे

गंजबासौदा| नगर के रेलवे कालोनी में रहने वाले गुलाब सिंह परिहार के खाते से 5000 हजार रूपए गायब हो गए हैं जबकि गुलाब सिंह का कहना हैं की उन्होंने कोई रकम नहीं निकली हैं, गुलाबसिंह ने बताया की उनके खाते में हर माह पेंशन आती हैं, जब वह अपनी पेंशन निकालने गए तो पता की उनके खाते से किसी ने 50 हजार रूपए निकाल लिए हैं जब उन्होंने बैंक में जाकर खाते का स्टेटमेंट निकला तो उनके खाते से अलग अलग तारीख को अलग-रकम निकली जा चुकी हैं बिनाजानकारी के पैसे निकले जाने की घटना कोई पहली बार नहीं हुयी हैं इससे पहले भी सुरेन्द्र सिंह नाम के व्यक्ति के खाते से पहले करीब 10 हजार रूपए निकाल लिए गए थे इस मामले बैंक प्रबंधक से जब पुछा गया तो उन्होंने इस मामले में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी |