Saturday, September 27

सरकार बने अभी 6 महीने भी नहीं हुये और नोटों से भरे बैग छापे में पकड़ा रहे हैं – पीएम मोदी

अहमदाबाद | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीवी प्रवीण कक्कड़ और आश्विन शर्मा के घर पर आयकर विभाग द्वारा मारे गए छापे में करीब 281 करोड़ रूपए की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ जिसके बाद काग्रेस नेता एबम प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ विपक्षी पार्टी के रडार पर आ गए, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुये कहा था कमलनाथ और उनकी पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि पहले कांग्रेस का एटीएम कर्नाटक था अब मध्यप्रदेश में सरकार बने अभी छह महीने भी नहीं हुए और वहां मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां बोरा भर-भरकर नोट मिल रहे हैं। 7-8 अप्रैल को मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के करीबियों के यहां छापेमार कार्रवाई हुई थी। इसमें 281 करोड़ के बेहिसाब लेन-देन की बात सामने आई। आगे कहते हुये मोदी ने कहा की कांग्रेस ने कांग्रेस गरीब बच्चों का निवाला छीनकर अपने नेताओं का पेट भर रही है। कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गए पैसों को लूट रही है।