
येरुशलम | इसराइल के बर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू देश में 5-वी बार प्रधानमत्री बनने जा रहे हैं, उन्होंने पूर्व सेनाध्यक्ष और ब्लू एंड ह्वाइट पार्टी के नेता बेनी गेंट्ज को हराकर ये मुकाम हासिल किया हैं बता दे की वहां की 120 सदस्यीय संसद के लिए चुनाव हुआ था और जिसके तुरंत बाद मतों की गिनती शुरू हो गई थी।96 प्रतिशत मतों की गणना पूरी होने के बाद दक्षिणपंथी लिकुड ने केसेट की 37 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी पूर्व जनरल बेनी गैंट्ज के नेतृत्व में सेंटीस्ट ब्लू और व्हाइट ने 36 37 सीटें जीती। बताया जा रहा हैं कि गेंट्ज कीब्लू एंड ह्वाइट पार्टी और नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के बीच करीबी मुकाबला हुआ । सर्वे में भी यह अनुमान लगाया गया था कि नेतन्याहू की पार्टी चुनाव में सबसे बड़े दल के तौर पर उभर सकती है और उस स्थित में 69 वर्षीय नेतन्याहू अन्य दक्षिणपंथी दलों की मदद से गठबंधन सरकार बना सकते हैं।