
नईदिल्ली | दलाई लामा को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें होने के कारण उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में जांच के लिए लाया गया हैं . धार्मिक नेता की तबीयत गड़बड़ होने के बाद धर्मशाला में चेकअप केबाद उन्हें दिल्ली के साकेत में स्थित मैक्स अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा हैं की दलाई लामा के सीने में संक्रमण हो गया हैं हलाकि वह चेकअप के लिए नियमित तौर पर अस्पताल आते रहे हैं. हालांकि अस्पताल में उनके भर्ती होने के बाद तुरंत उनके एडमिट होने की बात की पुष्टि नहीं की जा सकती थी. इससे पहले भी दलाई लामा दिल्ली आकर अपना उपचार करवा चुके हैं. दलाई लामा ने कुछ दिनों पहले ही एक उद्बोधन में अपनी बढ़ती उम्र और पुनर्जन्म के बारे में बताया था। एक साक्षात्कार के दौरान तिब्बत में बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा था कि उनका अगला अवतार भारत से हो सकता है। अपने उत्तराधिकारी पर बयान देने वाले 14वें दलाईलामा ने भारत में अपने जीवन के 60 साल निर्वासित होकर बिताए हैं। उन्होंने आगाह किया था कि चीन द्वारा घोषित अन्य उत्तराधिकारी को सम्मान न दिया जाए।