Sunday, September 28

इंदौर में 46 घंटे बाद कार्रवाई खत्म

इंदौर | मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी प्रवीण कक्कड़ यहाँ चल रही छपे की कार्यवाही 46 घंटे बाद खत्म हो गयी इससे पहले सोमवार दिनभर कक्कड़ के घर के साथ ही बाहर के तमाम ठिकानों पर अधिकारी सबूत, दस्तावेज जुटाने की कोशिश में लगे रहे। दोपहर में अधिकारी प्रवीण के बेटे सलिल और बहू साधना को बीसीएम हाइट्स बिल्डिंग स्थित कंपनी थर्ड आई के दफ्तर लेकर पहुंचे। कक्कड़ के स्कीम 74 स्थित घर के साथ ही उनके ऑडिटर सीए राजेंद्र रांका के घर पर भी आयकर की टीम ने सोमवार को जांच जारी रखी। रांका के घर के पते पर कक्कड़ की डायरेक्टरशिप वाली एक कंपनी के रजिस्ट्रेशन की जानकारी विभाग के पास थी। हालांकि रांका के घर से फिलहाल विभाग को कंपनी के बारे में कुछ हाथ नहीं लगा।