
अमेरिका | अल्पसंख्यको की सुरक्षा का वादा कर प्रधानमंत्री बने इमरान खान अल्पसंख्यको को सुरक्षित नहीं रख पा रहे हैं, पाकिस्तानी अल्पसंख्यको ने अमरीका में वाईट हाउस के सामने शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर आरोप लगाया कि पाकिस्तान में उन्हें नरसंहार का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन में शामिल लोगों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि, ‘पाकिस्तान में जुल्म के शिकार अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिनिधित्व करने के लिए हम सामूहिक प्रयास के तौर पर यहां जमा हुए। हम सभी मुहाजिर, बलूच, गिलगिट-बाल्टिस्तान, पश्तून और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के लोग अपनी स्वतंत्रता के अधिकार के लिए अलग क्षेत्र की मांग करते हैं।’ इससे पहले बड़ी संख्या में इन समुदायों के लोग रैली निकालकर व्हाइट हाउस के सामने पहुंचे थे।