
ब्रिटेन | शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा ब्रिटेन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में माल्या द्वारा प्रत्यार्पण के बिरुद्ध लगाई गयी अर्जी को कोर्ट ने ठुकरा दिया हैं,अव विजय माल्या को जल्द ही भारत लाया जा सकता हैं . बीते दिनों माल्या ने ब्रिटेन की कोर्ट में कहा था कि अब वह दिवालिया हो चुका है और उसे जिंदगी बिताने के लिए अपनी पत्नी पिंकी लालवानी, निजी सहायक, परिचित कारोबारियों और अपने वयस्क बच्चों पर निर्भर होना पड़ रहा है। लंदन हाई कोर्ट में माल्या ने कहा कि उसकी पत्नी पिंकी ललवानी की सालाना 1.35 करोड़ रुपए कमाती है। पूर्व अरबपति के पास निजी संपत्ति के तौर पर केवल 2,956 करोड़ रुपए बचे हैं, जिसका उसने सेटलमेंट के लिए कर्नाटक उच्च न्यायालय को पेशकश की है। बता दे की विजय माल्या को भारत लाने के लिए ईडी और सीबीआई के अधिकारी बीते कई दिनों से ब्रिटेन में डेरा डाले हुये हैं माल्या ने इससे पहले दावा किया था कि जितना बैंकों का उस पर बकाया था, उससे ज्यादा संपत्ति भारत सरकार जब्त कर चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में एक साक्षात्कार में उनकी 14,000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त होने की बात स्वीकार की है। प्रधानमंत्री ने साक्षात्कार में कहा था- यदि आप विजय माल्या के मामले में देखें, तो उस पर बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये बकाया था। मगर, सरकार ने उसकी दुनियाभर में 14,000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति जब्त की है। अब देखना यह हैं की माल्या भारत की जमीन पर कब कदम रखेगा |