Sunday, September 28

बिरयानी के चक्कर में आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर।  हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. नेता जमील के घर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सभा का आयोजन किया गया था जिसमे कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सभा के बाद  बिरयानी बटवाने का इंतजाम किया गया था लेकिन बिरयानी के चक्कर में कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए, जिसमे कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए हैं आपसी झड़प की जानकारी पाते ही पुलिस मौके पर पहुच गयी जिसके बाद पुलिस ने स्थति को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया तब कही जाकर पुलिस ने हालत पर काबू पाया बता दें कि काकरौली थाना क्षेत्र के टडहेड़ा गांव में शनिवार को पूर्व विधायक मौलाना जमील के घर पर चुनावी सभा आयोजित की गई थी. जमील हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जमील ने बीते सप्ताह बसपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. वह 2012 में मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे. बिजनौर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी समेत 25-30 लोगों के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने और मतदाताओं को प्रलोभन देकर मतदान प्रभावित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। शांतिभंग करने वालों को चिन्हित कर अलग से कार्रवाई की जाएगी।