Sunday, September 28

दिल्ली-भुबनेश्वर राजधानी में फ़ूड पोइजनिंग का शिकार हुये यात्री

नई दिल्ली। दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर रहे बीस यात्री ट्रेन में खाना खाने के बाद बीमार हो गए हैं। गोमोह स्टेशन पर बीमार यात्रियों की डॉक्टरों की टीम ने जांच की है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। बोकारो स्टेशन पर भी एक डॉक्टर ने बीमार मुसाफिरों की जांच की। एहतियातन बाकी यात्रियों की जांच के लिए डॉक्टर को उनके साथ भेजा गया है।  एक महिला ने गोमो से ठीक पहले पेट खराब होने की शिकायत की. महिला की शिकायत पर गोमो में डॉक्टर को बुलाया गया, इस महिला ने रात के खाने में चिकन खाया था. इसके बाद कई दूसरो यात्रियों ने भी शिकायत करनी शुरू कर दी.इस महिला के बाद कई दूसरे यात्रियों ने भी खाना खाने के बाद बीमार पड़ने की शिकायत की. इसके बाद डॉक्टरों की एक टीम ने बोकारो में खराब खाने की वजह से बीमार पड़े रेल यात्रियों की मेडिकल जांच की. खराब खाने की वजह से बीमार पड़ने की शिकायत करने वाले ज्यादातर यात्री B3 और B4 डिब्बे में सफर कर रहे थे. इनमें से अधिकांश यात्रियों का कहना था कि खाना खाने के बाद ही उन्हें यह परेशानी शुरू हुई .आईआरसीटीसी के जीजीएम देवाशीष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है इस ट्रेन में कैटरिंग का काम आर के एसोसिएट ओर से किया जा रहा है