Monday, September 29

कुए में गिरा युवक

रीवा | रीवा थाना अंतर्गत सेमरिया में एक युवक कुए में गिर गया घटना की जानकारी लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकला बताया जा रहा हैं की युवक मानसिक रूप से वीमर हैं युवक को बाहर निकल कर पुलिस युवक को थाने ले गयी थाने में लाकर युवक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गयी|युवक को बाहर निकलने के बाद पता चला के युवक खुद कुए में कूदा था