Monday, September 29

लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी सुमित्रा महाजन

इंदौर | लोकसभा संसद सुमिता महाजन अब लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी इस बात उन्होंने औपचारिक ऐलान कर दिया हैं सुमित्रा महाजन ने चुनाव लड़ने का मना करते हुए कहा की शायद पार्टी ने इंदौर से अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की हैं लगता हैं की पार्टी में अभी असमंजस्य की स्थिति हैं इसलिए में घोषणा करती हु के मैं अब लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी पार्टी अब अपना निर्णय मुक्त मन से ले हलाकि सुमित्रा महाजन ने चुनाव न लड़ने की बात पहले भी आला कमान से बात की थी आगे कहते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा की में पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओ का शुक्रिया अदा जिन्होंने मेरा साथ दिया बता दे की सुमित्रा महाजन संसद के साथ साथ लोकसभा स्पीकर भी रही हैं