कांकेर/छत्तीसग़ढ| बीएसफ और नक्सलियो के बीच चल रही मुठभेड़ में बीएसफ शहीद हो गए हैं , तो सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियो को ढेर कर दिया हैं बता दे के मुठभेड़ अभी भी चल रही हैं स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पखांजुर इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते गुरुवार को बीएसएफ के कुछ जवान सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांव के पास जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। छत्तीसग़ढ के सीएम भूपेश बघेल ने इस हमले के बाद शोक व्यक्त किया हैं आगे लिखते हुए सीएम भूपेश वघेल ने कहा की छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नक्सलियों के साथ हमारे जवान निपटने में सक्षम हैं और वे समुचित कार्रवाई करेंगे।